हरिद्वार। चन्द्र ग्रहण के चलते धर्मनगरी के तमाम मठ मंदिरों के कपाट बंद रहे। ग्रहण की समाप्ति के बाद मंदिरों के कपाट खोले गए और देव प्रतिमाओं को गंगा जल से स्नान कराने के बाद आरती की गयी। ग्रहण का सूतक लगने से पूर्व पूजा अर्चना कर हरकी पैड़ी स्थित प्रसिद्ध गंगा मंदिर सहित सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए। ग्रहण के दौरान पुरोहितों, संतों व श्रद्धालुओं ने गंगा तटों पर जप तप किया।