हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर चल रहे नए घाट निर्माण में सामने आई खामियों पर प्रतिक्रिया दी। सांसद रावत ने कहा कि धन राज्य का हो केंद्र का हरिद्वार जिले में होने वाले कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार किसी राज्य और देश के लिए वैश्विक स्तर पर पहचान बनाता है। इसको लेकर बनने वाली सभी योजनाएं दीर्घकालिक होंगी। कहा कि घाट निर्माण में जो खामियां सामने आई हैं उन्हें संज्ञान में लिया गया है। सांसद ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जिस शहर की पहचान है और देव आस्था के साथ यहां समूचे विश्व से लोग आते हैं
वहां अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच होगी और इसकी रिपोर्ट भी जल्द ली जाएगी। सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में ग्रीन सेस लगाने के निर्णय पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि यह राज्य का मसला है मुख्यमंत्री ने पूरे विमर्श के साथ निर्णय लिया होगा।
सांसद ने बताई रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की रूपरेखा
सांसद ने सोमवार को सीसीआर भवन में पहुंचकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कार्यक्रम में खेल विभाग की भूमिका को अहम बताया। सांसद ने जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 31 अक्तूबर को सुबह 07 बजे से गांधी उद्यान पार्क बीएचईएल सेक्टर एक से पद यात्रा निकालने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह पद यात्रा देवपुरा चौक, ऋषिकुल ग्राउंड से होकर पुन: गांधी पार्क में संपन्न होगी। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक एनएसएस और एनसीसी कैडेट को शामिल करने की जिम्मेदारी जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंगा को दी गई। इसी तरह 08 नवंबर को खानपुर ब्लॉक के लक्सर में पद यात्रा निकालने, 13 नवंबर को ब्लॉक रुड़की और भगवानपुर में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश भी दिए।