हरिद्वार। केएलसीए की ओर से चल रहे दूसरे ओमा रानी तांगड़ी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में सोमवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। 45 ओवर के इस मैच में किशोरी लाल क्रिकेट एकेडमी हरिद्वार ने ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी देहरादून को 33 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान मैच के शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
किशोरी लाल किक्रेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन बनाए। ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने बहुत ही आक्रामक गेंदबाजी की इसके बावजूद किशोरी लाल किक्रेट एकेडमी की तरफ से ध्रुव चौधरी ने नाबाद 81 बनाए। ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी देहरादून की ओर से आदित्य बिन्जोला ने 2, रौनक, नैतिक खंडूरी और प्रज्जवल पंवार ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 42.3 ओवर में 107 रन ही बना सकी।
किशोरी लाल किक्रेट एकेडमी के गेंदबाजों ने बहुत ही सधी हुई और शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को गलती के लिए मजबूर किया। ब्राइट फ्यूचर की टीम की ओर से आहन तोमर ने 23, वैदिक पुंडीर ने 21 और अनुजीत रावत ने 19 रनों का योगदान दिया। केएलसीए की ओर से तेजस्विन गुप्ता ने 3, ध्रुव चौधरी, प्रियांश गोयल ने 2-2, आर्यन पालीवाल और आदित्य चुनियाल ने 1-1 विकेट लिया।
पार्षद परमिंदर सिहं गिल ने ध्रुव चौधरी को मैन ऑफ द मैच, आदित्य बिन्जोला को फाइटर ऑफ द मैच और तेजस्विन गुप्ता को इंप्रेसिव प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंगलवार को केएलसीए ग्राउंड पर 99 क्रिकेट एकेडमी हरिद्वार और सैनी क्रिकेट एकेडमी रुड़की के बीच खेला जाएगा।