आर्मेनिया से आई धमकी, हरिद्वार में कारोबारी से रंगदारी की कोशिश नाकाम

हरिद्वार: क्षेत्र के एक व्यवसायी से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने विदेश में रह रहे दोस्त से व्यवसायी को फोन कराकर यह रंगदारी मांगी थी।एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कलियर थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी रवि सैनी की शिकायत पर कार्रवाई की गई। रवि सैनी ने बताया था कि उन्हें एक विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी जिसमें 30 लाख रुपये मांगे गए थे। रकम नहीं देने पर आरोपी ने तीन दिन में उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने कॉल डिटेल खंगाली तो नंबर आर्मेनिया देश का निकला। जांच में पता चला कि विदेशी काॅलर अजय हुड्डा नामक व्यक्ति है जो आर्मेनिया में नौकरी करता है। पुलिस को यह भी पता चला कि अजय हुड्डा रोहतक के कई नंबरों के लगातार संपर्क में था। पूछताछ और जांच के बाद पता चला कि अजय हुड्डा के साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा, थाना बहादराबाद ने पूरी योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपी आशीष सैनी ने ही शिकायतकर्ता रवि सैनी और उनके भाई का नंबर अपने साथी अजय हुड्डा को दिया था। पुलिस ने आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं अजय हुड्डा फिलहाल आर्मेनिया में बैठा है और आशीष सैनी से मिले स्थानीय प्रतिष्ठित और व्यवसायी वर्ग के नंबरों पर कॉल करके इस तरह की रंगदारी मांग रहा है।

यहीं नहीं रुकेगी जांच उन नंबरों की जांच में जुटी टीम जो अजय तक पहुंची हैं
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि इस मामले की जांच यहीं तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी आशीष सैनी ने अजय हुड्डा को जितने भी फोन नंबर उपलब्ध कराए हैं पुलिस उन सभी लोगों तक पहुंचेगी। इसके लिए जिस टीम ने आशीष सैनी को गिरफ्तार किया था उसी टीम को इस काम में लगाया गया है। इस टीम में कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान, उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह और पुष्कर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार और कुमपाल सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, सीआईयू टीम के निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, हेड कांस्टेबल चमन सिंह और मनमोहन भंडारी, कांस्टेबल महिपाल सिंह और राहुल नेगी भी उस पूरी लिस्ट के साथ जांच-पड़ताल में जुट गए हैं, जिनके नंबर आर्मेनिया में बैठे आरोपी अजय हुड्डा तक पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *