उत्तराखंड आंदोलन के जनगीतों की संगीतमय संध्या – संस्कृतिक जागरूकता से प्रेरणा

हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर ने शहीदों को नमन करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को शहीदों की भावनाओं के अनुरूप चाहिए कि उत्तराखंड में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी पर काम करना चाहिए।

पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विधानसभा में सार्थक चर्चा करने के बजाय षड्यंत्र के तहत उत्तराखंड में पहाड़ और मैदान के बीच वैमनस्य फैलाना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा और राजबीर सिंह ने कहा कि राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष में हमें यह चिंतन करना होगा कि कैसे शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को आमजन तक सुलभ तरीके से पहुंचाया जा सके।

कांग्रेस नेताओं ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए प्रदेश के विकास और मूल मुद्दों पर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर लता जोशी, तरूण व्यास, हिमांशु राजपूत, उज्जवल वालिया, मनीष गुप्ता, गौरव गोस्वामी, ऋषभ वशिष्ठ, शुभम जोशी, मयंक त्यागी, अरूण चौहान, शोकत अली चीचू, आशीष कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *