जनपद हरिद्वार में नियुक्त 03 साथी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। उक्त अवसर पर पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में विदाई कार्याक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त हो रहे साथियों को यादगार विदाई दी गई।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा साथियों को तालियों की तेज गड़गड़ाहट के बीच फूलों की माला पहनाने के पश्चात शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान किया गया। इस दौरान अपने सुक्ष्म व्याख्यान के दौरान श्री अजय सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों द्वारा दीर्घ सेवाकाल के दौरान जनता की मदद करने के लिए हर समय तैयार रहने एवं बिना रुके-बिना थके जनसेवा करने की लगन की प्रशंसा करते हुए सेवानिवृत्ति के पश्चात भी अन्य साथियों का मार्गदर्शन करने का आग्रह करते हुए उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। विदा हो रहे साथियों ने भी इस दौरान नम आंखों के साथ अपने अनुभव साझा किए।
आयोजन के प्रतिभागी बने सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों ने इस दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी भावनाओं को साझा करते हुए सुक्ष्म जलपान का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ सदर स्वप्निल कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त कर्मियों का विवरण-
1- चन्द्र सिंह
दिनांक 31.08.20223 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप सेवानिवृत्त हो रहे अ०उ०नि० चन्द्र सिंह का जन्म दिनांक 16.08.1963 को उत्तरकाशी में हुआ थी। दिनांक 01.05.1982 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुये श्री चन्द्र सिंह को वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 16.03.2012 को हेड कांस्टेबल के पद पर तथा दिनांक 17.11.2022 को अपर उ0नि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी। अपनी 41 वर्ष 04 माह की सेवा के दौरान अनेक बार उन्हे अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। श्री चन्द्र सिंह जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल में भी नियुक्त रहे हैं।
2- श्री कमर उल समद
दिनांक 31.08.20223 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उ0नि०(एम) श्री कमर उल समद का दिनांक 20.07.1995 को उर्दू अनुवादक के पद पर नियुक्त किये गये थे। दिनांक 26.05.2016 को पुलिस विभाग में कान्स० (एम) के पद समायोजन होने के उपरान्त श्री कमर दिनांक 03.06.2020 को सहायक उ०नि० (एम) के पद पर पदोन्नत हुए। श्री कमर मूल रूप से सहारनपुर उ0प्र0 के मूल निवासी हैं। पुलिस विभाग में 28 वर्ष 01 माह 11 दिवस की सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये समय-समय पर पुरस्कृत किया गया है।
3- श्री विमल सिंह
वर्ष 1981 में जनपद पौड़ी गढ़वाल में जन्में श्री विमल सिंह दिनांक 21.04.2002 को बतौर आरक्षी उत्तराखण्ड पुलिस का अंग बने। 21 वर्ष 04 माह 10 दिवस की लंबी सेवा के पश्चात ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे श्री विमल सिंह को इस दौरान जनसेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु समय-समय पर उच्चाधिकारी गण द्वारा सम्मानित किया गया। बतौर आरक्षी इन्होंने जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग में भी अपनी सेवाएं दी।