हरिद्वार। धर्मनगरी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि चोर बिना किसी डर के दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र लकड़हारान मोहल्ले का है। यहां दोपहर को घर के बाहर खड़ी स्कूटी को बड़ी ही सफाई के साथ चोर लेकर भाग गया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक पहले तो स्कूटी को खोलने का प्रयास करता है। इसके बाद जैसे ही स्कूटी खुल जाती है, मौका देखकर स्कूटी लेकर फरार हो जाता है। वहीं इस घटना पर हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा कि घटना स्थल के आपसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।