हरिद्वार: डाॅ बबीता योगाचार्य ओ बी सी मोर्चा जिला हरिद्वार की तरफ से शिवालिक नगर मडल मन्त्री सीमा जी के बूथ नम्बर 86 पर सुभाष नगर मे ओर धीर वाली दो जगह बैठक का आयोजन किया ,घर घर जाकर वोट डालने की अपील भी की ,साथ मे सभी को नमो ऐप भी डाउनलोड करवाया गया ।
सीम मंडल मन्त्री ओ बी सी मोर्चा, किरण कश्यप, सरिता,शालिनी,मंजू, कशिश,मनजीत कौर, शैली गुप्ता, शशि,सोभना,दिक्षा गुप्ता, ममता ,वन्दना आदि बहने उपस्थित रही ।सभी को नमो ऐप भी डाउनलोड करवा दिया ।
हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी आदरणीय त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए वोट डालने की अपील की ,इस बार 400 पार का भी टार्गेट सबको बताया। आदरणीय प्रधान मन्त्री जी किस तरह से महिलाओ के लिए कार्य करते है ओर हभी बहनो को महिलाओ की योजनाओ के बारे मे अवगत करवाया ।