हरिद्वार। बोंगला गांव से सराय होकर रिंग रोड के हाईवे पर इब्राहिमपुर को बहादराबाद ब्लॉक मुख्यालय तक जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास नहीं बनाने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। कहा कि बहादराबाद-इब्राहिमपुर रास्ता सदियों से चला आ रहा है लेकिन अंडरपास नहीं होने से उन्हें दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा सरकार में इस मार्ग को पक्का किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार गांवो को सड़कों से जोड़ने का काम कर रही है। वही एनएच की ओर से उनका रास्ता बंद किया जा रहा है। भाकियू वैलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष पवन चौहान ने कहा कि अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या सुननी चाहिए।