हरिद्वार। अंबाला रेल मंडल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के चलते हरिद्वार-ऊना हिमाचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 04501 शनिवार को अंबाला कैंट तक ही चलेगी। अंबाला कैंट स्टेशन से ऊना हिमाचल स्टेशन तक इस ट्रेन को निरस्त किया गया है। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) आदित्य गुप्ता ने बताया कि शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन कर रहे हैं।
इस कारण ट्रेन संख्या 04501 हरिद्वार-ऊना हिमाचल 27 अप्रैल को हरिद्वार स्टेशन से अंबाला कैंट स्टेशन तक ही संचालित होगी। साथ ही ट्रेन संख्या 04502 ऊना हिमाचल-हरिद्वार का संचालन 27 अप्रैल और 28 अप्रैल को अंबाला कैंट स्टेशन से हरिद्वार के लिए किया जाएगा। दोनों ट्रेनें तय तिथि के दिन अंबाला कैंट और ऊना हिमाचल स्टेशन के मध्य निरस्त रहेंगी।