हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय-महाविद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ ने बुधवार को उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलसचिव से मिलकर एक विषय में आचार्य (एमए) की डिग्री प्रदान करने के आदेश को वापस लेने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन चंद्र पंत ने कुलसचिव को बताया कि विवि की प्रवेश समिति में 7 जून को लिए गए निर्णय से पता चला है कि विश्वविद्यालय मात्र एक विषय में आचार्य (एमए) की डिग्री प्रदान करेगा अर्थात कोई भी छात्र अब विवि से एक विषय में स्नातकोत्तर (एमए) करने के बाद अन्य किसी विषय में दोबारा (एमए) नहीं कर सकेगा। प्रबंधकीय शिक्षक संघ ने इसकी निंदा कर निर्णय को वापस लेने की मांग की।