हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत शुक्रवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन पार्क में पौधरोपण किया। जय बद्री विशाल समूह की महिलाओं ने उनका सहयोग किया।
सभी ने एकजुट होकर पौधों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी ली। वहीं, सभी लोगों से पीएम के अभियान में शामिल होने और स्वजनों को प्रोत्साहित करने की अपील की।भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने बताया कि श्रीदेव सुमन पार्क टिहरी विस्थापित कालोनी में फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया।
अभियान को हम सभी को मिलकर पूरा करना है। ताकि प्रकृति हरी भरी बने। प्रकृति का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है।