हरिद्वार। बहादराबाद से धनौरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर सूखा सीमल का पेड़ राहगीरों के लिए मुसीबत बन रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। धनौरी रोड पर सुमननगर की ओर जाने वाली रास्ते के सामने सड़क पर पुराना सूखा सीमल का पेड़ जर्जर है।
स्थानीय निवासी सचिन वालिया, अमन कुमार, राव मुबारिक, बालेश देवी, राजेश चौहान, असलम, बबलू कुमार, रुस्तम अली, शकील आदि लोगों का कहना है कि मेन रोड पर एक सूखा हुआ पेड़ खड़ा है। इसकी मोटी टहनियां बारिश और आंधी में टूटकर नीचे गिर रही हैं। इससे कईं राहगीर चोटिल हो चुके हैं।
बताया कि मोटी टहनी टूटकर कार पर भी गिर चुकी है। लोगों ने वन विभाग से पेड़ को कटवाने की मांग की है।