हरिद्वार। श्री भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय में जागृति वूमेन्स कॉन्फ्रेंस के सहयोग से शनिवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रान्ट के डॉक्टरों ने 201 लोगों की आंखों की जांच की।
कॉन्फ्रेंस की सचिव डॉ. करुणा शर्मा ने बताया कि जांच में बीस लोगों में मोतियाबिन्द मिलने पर उन्हें जौलीग्रान्ट हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा के लिए कहा गया है। बाकी लोगों को दवाएं दी गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्रजेन्द्र कुमार सिंह देव ने सभी डॉक्टरों और कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों का आभार जताया।