हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस बुधवार को गुरुकुल कांगड़ी विवि में एबीवीपी नगर ईकाई हरिद्वार की ओर से राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत मंत्री ऋषभ रावत का प्रवास रहा। प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत ने बताया कि एबीवीपी हर मुश्किल परिस्थिति में समाज व छात्रों के बीच में खड़ा रहता है। संगठन हर समय छात्रों की समस्या के समाधान को लेकर कार्य कर रहा है।
जिला प्रमुख राहुल सिंह ने बताया कि एबीवीपी राष्ट्र पुनर्निर्माण को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है। डॉ. जगराम मीना और नगर मंत्री हर्षित सैनी ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन विशाल भारद्वाज व तुषार अग्रोही ने किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री मनीष राय, आशु मलिक, सूर्य प्रताप राणा, कार्तिक सैनी, उदय सैनी, सीमा यादव, अमन दुबे, निर्मल थूवाल, डॉ. हरदीप, प्रवीण कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।