हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद क्षेत्र में शनिवार सुबह वॉल्वो बस ने कॉवड़ियों की बाइक को टक्कर मार दी। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने बस में तोड़फोड़ कर हंगामा कर दिया। पुलिस ने घायल कांवड़िए को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भेजकर मामला शांत कराया। पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह डाक कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से गंगाजल लेकर पंजाब के लिए रवाना हुआ।
कांवड़ियों का दल बहादराबाद क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान के समीप रतमऊ नदी के पास पहुंचा तो देहरादून से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस की एक बाइक पर टक्कर लग गई। टक्कर लगने से बाइक सवार कांवड़िया घायल हो गया। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने वॉल्वो बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी।