हरिद्वार: हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा का रक्षा सूत्र कार्यक्रम आगामी 16 अगस्त को नौ जगहों पर मनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने बताया कि सभी वार्डों में बहुत स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी बैठकर की जाएगी।
रक्षा सूत्र संकल्प कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक मदन कौशिक रहेंगे। कार्यक्रम भूपतवाला में स्वामीनारायण आश्रम, भारत सेवाश्रम संघ देवपुरा, गुरु मंडल आश्रम देवपुरा, शुभारंभ बैंकट हॉल, सैनी आश्रम ज्वालापुर, अनुराग पैलेस, स्वयवर पैलेस कनखल जैसे स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।