हरिद्वार। शिवमूर्ति चौक चौक के नो एंट्री जोन में शनिवार सुबह निजी बस के घुसने से जाम लग गया। पुलिस कर्मियों ने बस को आगे जाने से रोक दिया लेकिन बस को वापस भेजने पर चौक के दोनों ओर ई रिक्शा और टैम्पो की लम्बी कतार लग गई।
हरिद्वार में रेलवे स्टेशन से आगे शिवमूर्ति चौक जाने वाला मार्ग काफी भीड़ वाला क्षेत्र है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए शिवमूर्ति चौक से आगे बस तथा वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है लेकिन शनिवार को अचानक एक निजी बस शिवमूर्ति चौक को क्रास कर आगे निकल गयी।