व्यापारियों ने ली हिमालय बचाने की प्रतिज्ञा

हरिद्वार। गैंडीखाता व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश पोखरियाल ने सभी व्यापारियों सहित हिमालय बचाओ अभियान के तहत प्रतिज्ञा ली। उन्होंने कहा कि पर्यायवरण सुरक्षा के लिए सभी को आगे आना होगा।

किसी भी धार्मिक या पर्यटक स्थल को सुरक्षित और साफ रखने में व्यापारी वर्ग कि भी बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग न कर हम लोग भी पर्यावरण के बिगड़ते चक्र को रोकने में अपनी भूमिका अदा कर सकते हैं।

राकेश पोखरियाल ने जिस प्रकार बूंद बूंद से ही सागर बनता है उसी प्रकार हम भी हमने व्यक्ति प्रयासों के माध्यम से हिमालय को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

हिमालय बचाओ अभियान में मौजूद व्यापारी नरेश अग्रवाल, दिनेश बिष्ट, साहब सिंह पँवार, डा सतीश कुमार, कमलदीप ने शपथ लेते हुए कहा कि केवल शपथ ही नहीं हम व्यापारी पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना योगदान भी अवश्य देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *