हरिद्वार। हिमालय बचाओ अभियान के तहत मदरसा साबरिया में मौलानाओं और छात्रों ने हिमालय को बचाने की शपथ ली। छात्रों ने पेड़ लगाने और लोगों को जागरूक करने का संकल्प भी लिया।
इस दौरान हाफिज जहीरुद्दीन ने कहा कि हिमालय बचाने के लिए हम क्षेत्र में एक हजार पेड़ लगाएंगे। हिमालय रक्षा हमारा कर्तव्य है। हमे हिमालय से प्राणवायु मिलती, हिमालय बचाने के लिये हम पॉलीथिन का प्रयोग भी नहीं करेंगे।
कहा कि हम शपथ लेते है कि हिमालय को बचाने और प्रदूषण को खत्म करने के लिए क्षेत्र में लगातार पेड़ लगाते रहेंगे।