हिमालय हमारे देश की पहचान है: मौलाना वाहिद

हरिद्वार। गांव एक्कड़ खुर्द मदरसे में हिमालय बचाव अभियान में मदरसा असदिया में मौलाना ने पूर्व ग्राम प्रधान सहित बच्चों को हिमालय बचाव की शपथ दिलाई।

अभियान की प्रशंसा करते हुए मौलाना आबिद अली ने कहा कि हिमालय बचाने के लिए लोगों में जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जनता को मिल जुलकर हिमालय की रक्षा करनी होगी।

पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद हारून ने कहा कि हिमालय हमारे देश का मस्तक माना जाता है, उसकी सुंदरता से ही हमारे प्रदेश की पहचान है। मौलाना अब्दुल वाहिद ने बच्चों को शपथ दिलाने के साथ ‘हिन्दुस्तान की मुहिम के साथ हमेशा बने रहने का आवाह्न किया।

शपथ ग्रहण में मौलाना मेहरबान, तंजीम, सदाकत, नईम, नदीम, सलीम अहमद, तैय्यब, फरमान, इरफान, अब्दुर रहमान, नूर आलम, मोहम्मद सहजाद सहित बच्चों में मोहम्मद सलमान, शौकीन, अबरार, शहजाद, मोहम्मद सुहैल, रकीब आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *