हरिद्वार। प्रांतीय अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवनियुक्त प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों का अभिनंदन किया। कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं के साथ साथ नए कार्यकर्ता भी संगठन के लिए तन मन धन से कार्य करें।
मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से भेंटकर शिक्षकों की समस्याएं रखी गई हैं। जल्द ही शासन, प्रशासन और विभाग के साथ बैठकर कई समस्याओं के समाधान की उम्मीद है।
संगठन की सलाहकार परिषद के प्रांतीय संयोजक ईवी कुमार ने नए सदस्यों का आह्वान किया कि निष्ठा, लगन और समर्पण के बिना संगठन की मजबूती की कल्पना नहीं की जा सकती।
प्रांतीय संरक्षक भोपाल सिंह सैनी ने नए सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी सेवा, सुरक्षा, संगठन की मजबूती पर निर्भर करती है। इसलिए संगठन को मजबूत करते रहना हम सबकी जिम्मेदारी है। संचालन जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने किया।