हरिद्वार। महिला विद्यालय डिग्री कालेज सतीकुंड कनखल में हिन्दी दिवस सप्ताह के समापन पर मुख्य अतिथि शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि हिन्दी केवल भारत ही नहीं अपितु विश्व के अन्य राष्ट्रों में भी रोजगार सृजन करने वाली भाषा बननी चाहिए। डॉ. शास्त्री ने हिन्दी साहित्य में नवसृजनात्मकता को सम्मिलित करने पर जोर देने को कहा।
महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री ने छात्राओं से अपनी राजभाषा की उत्कृष्टता को बनाने के लिए निरन्तर प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए हिन्दी भाषा को जरूरी बताया। प्राचार्या प्रो.गीता जोशी ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार पर ओर अधिक जोर दिया।