हरिद्वार। कनखल के काल भैरव मंदिर आशारोड़ी के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शनिदेव की लीलास संसार में अपरंपार है। शनिदेव पलभर में गरीब को अमीर बना देते हैं और करोड़पति को खकपति बना देते हैं।
मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित कर महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में तीन बार साढ़ेसाती आती है।
प्रथम बार बचपन में, दूसरी बार युवावस्था में और तीसरी बार वृद्धावस्था में। उन्होंने कहा कि शनिदेव ही साढ़ेसाती के संकट को दूर करते हैं।