हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन पर पश्चिमोत्तर के राज्यों और नेपाल से आए पीतवस्त्रधारी परिजनों ने ज्योति कलश यात्रा निकाली। पंडित शिवप्रसाद मिश्र ने कहा कि अखंड दीपक, गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा तथा माता भगवती देवी शर्मा के दिव्य संकल्पों का प्रतीक है।
इसी अखंड दीपक और माता भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष 2026 है। जन्मशताब्दी वर्ष उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाना है। इसके लिए निकलने वाली ज्योति कलश यात्रा को देश के प्रत्येक गांव, कस्बे और शहर के गली-गली में लेकर जाना है। कहा कि सूर्य की किरण निकलते ही अंधकार मिट जाता है, उसी प्रकार सद्विचार के प्रकाश से कुविचारों का नष्ट होना स्वाभाविक है।