हरिद्वार। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को ऊर्जा निगम ने बिजली की कटौती की। दिवाली पर्व के दृष्टिगत 132 केवी उपकेंद्र भूपतवाल, संबंधित उपसंस्थानों और फीडरों पर कटौती के दौरान पिटकुल ने मरम्मत का काम किया। कटौती के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की करीब दो लाख की आबादी को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी।
कई क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। रविवार को पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड ने हरिद्वार के उपकेंद्र भूपतवाला पर टेस्टिंग और अनुरक्षण का काम किया। मरम्मत काम के लिए सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक उपसंस्थान भूपतवाल, लालजीवाला, बैरागी कैंप, श्यामपुर और संबंधित फीडरों को बंद किया गया।
दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक उपसंस्थान रिंगमैन, चिल्ला और संबंधित फीडर बंद रहे। वहीं दोपहर 3:30 से शाम छह बजे तक उपसंस्थान शांतिकुंज, हिल बाईपास, मायापुर और संबंधित फीडर से बिजली की आपूर्ति बंद की की गई। त्योहार के दिन बिजली कटौती से कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा। वहीं बिजली कटौती के दौरान कई क्षेत्रों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। कटौती के दौरान जल संस्थान के पंपिंग स्टेशन भी बंद रहे।