हरिद्वार। महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हाल में गिरफ्तार चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी समेत दस लोगों के खिलाफ उसकी पत्नी गीतांजली ने श्यामपुर थाने में तहरीर दी है। इसमें मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति में गड़बड़ी और जानलेवा हमले की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस ने बुधवार को आरोपी रोहित गिरी समेत दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गीतांजली गिरी ने श्यामपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि 14 मई को आरोपितों ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत उनके घर और मां चण्डी देवी मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति से कार तथा मंदिर के चढ़ावे की रकम चोरी कर गायब कर दी।