हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने थाना पथरी का वार्षिक निरीक्षण कर कार्यालय, मालखाना, बैरक, कर्मचारी मैस और राजकीय अभिलेखों की गहन जांच की। निरीक्षण के दौरान डोबाल ने मालखाने में रखे माल की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बेहतर सफाई व्यवस्था और अनुशासन के लिए मैस प्रबंधक एवं अनुचर को नगद इनाम भी दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात, क्षेत्राधिकारी लक्सर, थानाध्यक्ष पथरी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।