हरिद्वार। धर्मनगरी में कांवड़ मेले के बाद क्षेत्र में फैले कूड़े को साफ करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने 48 घंटे का समय निर्धारित किया है। इसके लिए सफाई कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है।
नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ आउट सोर्स के माध्यम से हायर किए गए एक हजार अन्य सफाई कर्मियों को भी लगाया गया है। गुरुवार दोपहर तक हरकी पैड़ी को साफ करने है, इसके बाद बैरागी, पंतद्वीप समेत अन्य क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाएगा।