हरिद्वार। पथरी से सुभाषगढ़ को जोड़ने वाला करीब छह किलोमीटर लंबा मुख्य मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। बीते छह महीने से ग्रामीण और राहगीर इस बदहाल सड़क से गुजरने को मजबूर हैं। सड़क पर बने गहरे गड्ढे और उनमें भरा गंदा पानी, साथ ही जगह-जगह निकले नुकीले पत्थर राहगीरों के लिए रोजाना हादसों का सबब बन रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क की स्थिति से अवगत कराया, यहां तक कि लिखित शिकायत भी दी गई, लेकिन आज तक न तो गड्ढे भरे गए और न ही सड़क निर्माण की कोई प्रक्रिया शुरू हुई।