हरिद्वार। ऊर्जा निगम ने गुरुवार को उपकेंद्र ज्वालापुर के उपसंस्थान इंद्रलोक पर मरम्मत का काम किया। मरम्मत काम के लिए दिन में चार घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद रही। बिजली कटौती के दौरान क्षेत्र की करीब 10 हजार की आबादी को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ेगी। महिलाओं के घरेलू काम प्रभावित रहे।
साथ ही कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ा। उपसंस्थान इंद्रलोक पर गुरुवार को ऊर्जा निगम ने 11 केवी विद्युत पैनल को बदलने का काम किया। मरम्मत काम के लिए उपसंस्थान से सुबह 09 बजे बिजली की सप्लाई बंद की गई। इसके बाद दोपहर 01 बजे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुचारू हुई।