हरिद्वार। एबीवीपी के पदाधिकारियों ने गुरुकुल कांगड़ी विवि के फार्मेसी विभाग में आरएसएस के सह सर कार्यवाह स्वर्गीय मदन दास देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। जिला प्रमुख राहुल सिंह ने कहा कि मदन दास देवी का राष्ट्र के प्रति समर्पण अनुकरणीय है।
विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि मदन दास देवी ने युवाओं को देशसेवा के मार्ग पर अग्रसर किया। इस अवसर पर विवि इकाई अध्यक्ष सूर्यप्रताप राणा, यश प्रजापति, तेजस आदि मौजूद रहे।