स्टॉप डायरिया अभियान का हुआ शुभारंभ

हरिद्वार।  जिला महिला अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का उद्देश्य पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में डायरिया की रोकथाम तथा बचाव के लिए जनजा गरूकता को बढ़ाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने कहा कि डायरिया जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।

सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहे अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. आरबी सिंह ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस अभियान के तहत ओआरएस का वितरण, घर-घर संपर्क अभियान, आशा कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय को प्रशिक्षित करना, साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की महत्ता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ.राजेश गुप्ता, पार्षद सचिन, डॉ.शशिकांत, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ.संदीप निगम, डॉ.एसके सोनी, एसपी चमोली, धीरेंद्र सिंह, दिनेश लखेड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *