हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के डालूवाला कला गांव में नशे के सौदागरों की दबंगई का शर्मनाक मामला सामने आया है। सुल्फा बेचने की शिकायत करने पर एक परिवार के तीन सदस्यों ने एक मजदूर के घर में घुसकर उसकी पत्नी और किशोरी बेटी को बुरी तरह पीट डाला।
आरोपियों ने किशोरी के साथ अश्लील हरकतें कर उसके कपड़े तक फाड़ दिए। जाते-जाते उन्होंने परिवार को जान से मारने की धमकी दी और घर की बिजली का तार भी काट दिया। पीड़ित की शिकायत पर सिडकुल थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।