बाइक सवार दो युवक ने आर्य इंटर कॉलेज के सामने तमंचा दिखा कर की लूटमार।रात्री लगभग 9:30 बजे बाईक सवार दो युवक ने स्कूटी सवार एक युवक को सरेआम रोक कर तमंचा दिखाकर उस से 33,000 रु की धनराशी लेकर हुए फरार। युवक जगजीतपुर से कनखल होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था उसी समय बाईक सवार दो युवक ने पीछे से उसे आवाज मार के रोका युवक को लगा कोई जानने वाला आवाज लगा रहा है इसलिए आवाज सुनते ही युवक रुक गया,रूकते ही उन बाईक सवार दो युवक ने तमंचा दिखाकर उस से पैसे लूट लिए।