खानपुर विधायक उमेश कुमार से ठगी

लक्सर। हरिद्वार जनपद में ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार तो खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ठगी का शिकार हुए हैं। आम जनता इससे पहले ठगों के जाल में फंसकर अपने लाखों रुपए गंवा चुकी है। विधायक से ठगी का होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही है। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के साथ एक गिरोह द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। गिरोह से जुड़ी एक महिला ने उनसे निर्धन परिवार की लड़की की शादी के नाम पर 40,000 रुपये लिए। अब विधायक की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उमेश कुमार ने लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक महिला ने फेसबुक के माध्यम से उनसे संपर्क किया और बताया कि उसका नाम प्रियंका शर्मा है और वह बेंगलुरु की आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात है। वह उनसे गरीब परिवारों की मदद के लिए सहायता चाहती है। महिला के कहने पर विधायक उमेश कुमार ने भूरनी खतीरपुर गांव में निर्धन परिवारों के बच्चों को भोजन और पुस्तकें वितरित करवा दी।
इसके बाद फिर से महिला ने विधायक से संपर्क किया और एक परिवार की गरीब लड़की से शादी के लिए 50,000 रुपये की मांग की तो उन्होंने अपने कार्यालय से एक व्यक्ति मुकेश कुमार के जरिए महिला को 40,000 रुपये दे दिए। लेकिन कुछ समय बाद जब महिला से संपर्क किया गया और पैसे मांगे गए तो महिला ने फोन नहीं उठाया और अपना फोन बंद कर दिया। अब विधायक ने इस ठगी के पीछे एक गिरोह का हाथ होने का शक जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *