हरिद्वार। घने कोहरे के बीच लो विजिबिलिटी के कारण हो रही वाहन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए के निर्देश के क्रम में हरिद्वार पुलिस ने आज पुनः सिड़कुल, बहादराबाद एवं श्यामपुर के सड़क मार्गों पर 100 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली /मालवाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेपिंग की।
एसपी ट्रैफिक रेखा यादव के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा राहगीरों एवं वाहन चालकों को शीत ऋतु में धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बीच रिफ्लेक्टिव टेप एवं फॉग लाइट के महत्व को बताते हुए जागरूक किया गया।