हरिद्वार । कोतवाली नगर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने आज 01 अभियुक्त को 48 पव्वे देशी शराब के अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा।
नाम/पता अभियुक्त
1. मदनलाल पुत्र स्व0 रामकिशन निवासी ग्राम महोमदी थाना महोमदी जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल हरिपुर कलां रायवाला देहरादून
बरामदगी
वाहन टीवीएस विक्की बिना नम्बर प्लेट, 48 पव्वे अवैध देशी शराब
पुलिस टीम
1-कानि0 हरीश रतूड़ी
2-कानि0 अमित भट्ट