मुख्यमंत्री उत्तराखंड के विजन को धरातल पर उतार रही है हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार । खुद की रक्षा के लिए नारी शक्ति को तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के विजन “नारी शक्ति उत्सव” को सफल बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस लगातार महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा रही है। आज दिनांक 31-03-2023 को कोतवाली नगर औघोगिक क्षेत्र स्थित अलग-अलग कंपनियों क्रमशः मनचंदा हर्बल प्रोडक्ट कंपनी में 35 महिलाओं व पीएम कोना प्राइवेट लिमिटेड में 70 महिलाओं को प्रशिक्षित टीम “गौरा शक्ति” द्वारा self defence techniques का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ महिला अपराधों व उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
जिसमें उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, factory manager जगदंबा प्रसाद व store manager के.एस.झा सहित बालिकाओं व महिलाओं व पीएम कोना प्राइवेट लिमिटेड कंपनी औद्योगिक क्षेत्र HR Manager जय करण पटेल, वरुण कुमार ,ऑफिस इंचार्ज सहित 105 बालिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *