पॉड कार रूट पर जनहित व्यपारिहित में ले सरकार फैसला-सुनील सेठी

हरिद्वार। विधायक मदन कौशिक को महानगर व्यापार मंडल प्रतिनधिमण्डल ने सौपा ज्ञापन पॉड कार रूट प्लान पर बताई समस्याएं । कुंभ पेशवाई मार्ग दूधाधारी से लेकर ज्वालापुर तक रूट प्लान किया जाए चेंज।मदन कौशिक ने दिया आश्वाशन व्यपारिहित जनहित में जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही लिया जाएगा रूट प्लान पर फैसला । जल्द सरकार एवं अधिकारियों से की जाएगी वार्ता। हरिद्वार की जनता एवं व्यपारियो की भावनाओ का सम्मान करते हुए ही होगा फैसला।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिनधिमण्डल द्वारा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन सोपते हुए मांग कि है कुंभ की पेशवाई मार्ग दूधाधारी से ज्वालापुर तक जनता और व्यपारियो की भावनाओ का सम्मान व्यापरहित में फैसला लेते हुए सरकार को पॉड कार का रूट प्लान ज्वालापुर से लेकर दूधाधारी तक चेंज करना चाहिए शहर की भौगोलिक स्तिथि अंदुरनी व्यस्थम सड़को को देखते हुए पॉड कार को बाहर से ले जाना ही जनहित में अच्छा कदम होगा। हम सरकारी सोन्द्रीयकर्ण योजनाओं के पक्षधर है जिससे शहर का विकास हो उसके पक्षधर है लेकिन जिस योजना से व्यापार पर शहरवासियों पर गलत प्रभाव पड़ता हो व्यापार अहित होता हो ऐसी योजना को बदला जाना ही शहरहित में उपयोगी होगा। जिस पर सरकार को जल्द फैसला लेना चाहिए। सेठी ने हरिद्वार विधायक के सामने बात रखते हुए उन्हें पॉड कार अधिकारियों एवं उतराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री धामी जी से इस विषय पर वार्ता कर जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की । जिस प्रकार शहर का व्यापारी आने वाले दिनों में अपने व्यापार को चिंतित है उनको इस पर एक अच्छे फैसले ओर रूट प्लान चेंज की पूरी उम्मीद सरकार से है जिस पर सरकार को तत्काल अपना पक्ष रखना चाहिए । पॉड कार के स्टेशन बस स्टैंड,खड़खड़ी, मनसा देवी, हरकी पौड़ी पर व्यवस्थम इलाको में से एक है जिनकी वजह से शहरवासियों एवं व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। परियोजना से जुड़े अधिकारियों द्वारा गलत डी पी आर तैयार की गई । गलत सर्वे रिपोर्ट तैयार कर सरकारों को गुमराह किया गया। जनता एवं बुद्धिजीवी वर्ग की कोई रॉय नही ली गई। शहर में निकलने वाली शोभायात्रा महाकुंभ में निकलने वाली पेशवाई का ध्यान अधिकारियों द्वारा डी पी आर बनाते हुए ध्यान नही रखा गया। शहर की अंदुरनी सड़को पर हुए भूमिगत कार्यो का ध्यान नही रखा गया। भौगोलिक परिस्तिथि का आंकलन किये बिना ऐसी योजना का रूट तैयार किया गया जो जनहित में अनुपयोगी साबित होगा। महानगर अध्यक्ष जितेंद चौरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि सरकार को इस इस रूट प्लान को रानीपुर से दूधाधारी तक हाइवे किनारे पर करना चाहिए जो जनहित में बेहतर साबित होगा। जिसके लिए समस्त हरिद्वार के व्यापारी लगातार मांग उठा रहे है जनभावनाओं का ध्यान सरकार को रख कर जल्द से जल्द इस पर फैसला लेना चाहिए। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष तरुण यादव, सुनील मनोचा, पंकज माटा, सोनू चौधरी,दिनेश शर्मा, मुकेश चौधरी, राजेश भाटिया उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *