संत समाज के सानिध्य में मनाया गया श्री स्वामिनारायण आश्रम का पाटोत्सव

हरिद्वार। षड्दर्शन साधु समाज के सानिध्य में तीर्थनगरी हरिद्वार की प्रतिष्ठित संस्था श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला का 20वां पाटोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। आश्रम के परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज की अध्यक्षता एवं संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में दो दिवसीय पाटोत्सव का समापन संत सम्मेलन के साथ हुआ जिसमें मुख्य रुप से महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर स्वामी चिदविलासानंद, महंतमोहन सिंह सहित संत-महंत जन उपस्थित रहे। प्रातःकाल से ही श्रीस्वामीनारायण आश्रम में यज्ञ हवन, अनुष्ठान आयोजित किये गये जिनका समापन भगवान श्री स्वामीनारायण के श्रीविग्रह के पूजन के साथ हुआ। संत सम्मेलन में संतजनों ने श्री स्वामीनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीस्वामी हरिबल्लभ शास्त्री के प्रति मंगलकामनाएं प्रकट करते हुए संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानंद, बाबा हठयोगी, महंत श्याम प्रकाश, महंत विनोद महाराज सहित संत-महंत के साथ ही भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, अंकुर राजपूत उपस्थित रहे। आने वाले संतों का स्वागत आयोजन के मुख्य यजमान मधुभाई खोड़ा भाई गोणडलिया, दिनेश भाई, हिम्मत भाई, चंदू भाई, प्रफुल्ल भाई एवं यजमान परिवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *