अमृतसर दरबार साहिब की तर्ज पर हो हरकी पौड़ी की व्यवस्थाएं- सुनील सेठी

सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महानगर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। गंगा सभा जिला प्रसाशन से भी की अपील। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री , शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन भेजते हुए हरकी पौड़ी पर फैली अवस्थाओं को हटाए जाने की मांग की। सेठी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जहाँ देश विदेशों से करोड़ो श्रधालु आते हो जहाँ महाकुंभ मेला लगता हो जहाँ बड़े बड़े स्नान पर्व होते हो वहाँ उस मुख्य स्थान हरकी पौड़ी पर फैली अव्यस्थाये श्रदालुओ को परेशान करती है हरिद्वार का नाम विश्व पटल पर खराब करती है ।हरकी पौड़ी पर भिखारियों नशेड़ी व्यक्तियों का आतंक रोजाना राहगीरों से छीना चपटी करता है , हरकी पौड़ी के मुख्य द्वार पर बड़ा कूड़ेदान सफाई व्यवस्था को आइना दिखाता है, मुख्य गेट जूता स्टाल के बाहर पार्किंग के नाम फैली अवस्थाएं घाटों पर सफाई व्यवस्था की उड़ती धज्जियां , मुख्य गेट के बाहर ही बैटरी रिक्शाओं का जाम यहाँ फैली अव्यवस्थाओं को दिखाने के लिए काफी है । समूचे देश में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल का हाल किसी से छुपा नही जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हरकी पौड़ी जैसे तीर्थ स्थल पर उसके आस पास के स्थान पर सफाई व्यवस्था और व्यवस्थाये अमृतसर दरबार साहिब की तर्ज पर होनी चाहिए जो आने वाले श्रद्धालु एक अच्छा मेसेज लेकर जाए उन्हें वो सभी सुविधाएं मिले जो एक तीर्थ स्थल पर मिलनी चाहिए। पंडित अधीर कौशिक एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया ने कहा कि मर्यादा का ध्यान रखते हुए नशेड़ी असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही होनी चाहिए। हरकी पौड़ी के आस पास फैली सभी अव्यवस्थाएं दूर होनी चाहिए रोजगार के लिए शिमला, मंसूरी की तर्ज पर जीरो जोन में सीमित वाहनों का दायरा होना चाहिए जिससे किसी छोटे बड़े व्यक्ति का रोजगार भी प्रभावित न हो और हरिद्वार में एक अच्छा साफ सुथरा माहौल तीर्थयात्री को मिले जिसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री शहरी विकास मंत्री से मांग करते है साथ ही गंगा सभा जिला प्रसाशन से अपील की इस ओर ध्यान दे। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से महामंत्री नाथीराम सैनी, पंकज माटा,सोनू चौधरी, गौरव गौतम,सुनील मनोचा उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *