भाजपा ओबीसी मोर्चा ने पौधे रोपित कर मनाया राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री का जन्मदिन 

हरिद्वार. अगस्त भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश जी भाई साहब का जन्मदिन भाजपा ओबीसी मोर्चा ने पौधे रोपित कर मनाया । भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में श्री राम उद्यान जमालपुर कला में मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ बरगद, पीपल,जैसे छायादार और दीर्घकालीन पौधे रोपित कर भाजपा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश जी के दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए पौधे रोपित किए । इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि शिव प्रकाश जी भाई साहब एक कुशल संगठनकर्ता , मार्गदर्शक और भाजपा संगठन के लिए अनुभवी समर्पित व्यक्तित्व है । जिनके मार्गदर्शन में भाजपा संगठनात्मक रूप से सुदृढ़ हो रही है ।

इस अवसर पर जिला मंत्री विपिन चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य तिलक राम सैनी, संजय वर्मा ,आजाद वीर, मंडल मंत्री सुधीर कुमार, सतवीर चौधरी, जयवीन्द्र फौजी, डा0 ऋषी पाल , पार्थ सैनी, शिखर चौधरी ,ओजस, सहित भाजपा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *