फागिंग कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव न हो पाने से बढ़ते वायरल, आई फ्लू के साथ संक्रामक बीमारियो के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा _ सुनील सेठी

Haridwar

बैठक कर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त से की मांग मुख्य बाजारों एवं सभी वार्डो में , सरकारी निजी आफिसों मैं हो दवाइयों का छिड़काव,फागिंग एवं जिला अधिकारी स्कूलों में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को निजी,सरकारी स्कूलों में भी युद्ध स्तर पर सफाई एवं कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव का हो कार्य। स्वास्थ्य विभाग भी जनहित में करे उचित व्यवस्थाएं। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर हरिद्वार जिले में बढ़ते वायरल एवं आई फ्लू को देखते हुए चिंता जताई जिसको लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार एवं नगर आयुक्त से पूरे नगर निगम के समस्त वार्डो में युद्ध स्तर पर कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव एवं रात्रि में फागिंग की मांग दोहराते हुए कहा कि जिस प्रकार तेजी से इस समय वायरल फ्लू फैल रहा है वो चिंताजनक है लेकिन दुर्भाग्य कि बात है कि कावड़ मेले के बाद युद्ध स्तर पर नगर निगम कार्यवाही अमल में लाता था लेकिन इस बार अब तक फागिंग और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव शुरू नही हो पाया जो आगे और ज्यादा तेजी से संक्रामक बीमारियों को फैलाएगा।सबसे ज्यादा आई फ्लू और वायरल के मरीज देखने को मिल रहे है जिसके लिए सभी जगह नियमित छिड़काव की व्यवस्था होनी चाहिए । महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय से मांग रखते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित करे कि वो उचित व्यवस्थाएं कर रोगियों को समुचित इलाज मुहैया करवाए।विशेषकर सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उसके लिए स्कूलों को निर्देशित किया जाए एवं सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय पर भी विशेष रूप से दवाइयों का नियमित छिड़काव होना सुनिश्चित किया जाए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जगजीत पुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,रिंकेश शर्मा, शिव शंकर, राजा सिंह,मनोज कुमार, प्रवीन शर्मा,राज वर्मा, खडखड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज मांटा, हरीश भट्ट,विनेश शर्मा, एस एन तिवारी, पवन पांडेय,मनोज कुमार,अनिल कुमार, जिला मंत्री रवि बांगा, सोनू चौधरी, गौरव गोतम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *