हरिद्वार। गंगा रक्षा के लिए किए गए अपने आंदोलनों से विख्यात धार्मिक और सामाजिक संस्था मातृ सदन आश्रम के कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति पकड़ा गया है। आरोप है कि उसने यहां पर बिना किसी जानकारी या सूचना से चोरी-छिपे प्रवेश किया था। मातृ सदन प्रबंधन का आरोप है यह किसी बड़ी का साजिश का हिस्सा है और वहां आश्रम के अंतवासियों तथा आश्रम को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आया है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण को लेकर मात्रृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि मातृ सदन में किसी अज्ञात व्यक्ति के प्रवेश से वे आहत है। उन्होंने कहा कि वे इस संबध में पूरी तरह से जांच कराकर दूध का दूध पानी का पानी करेंगे।