थाना श्यामपुर
नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में चौकी लालढांग क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 05-09-2023 की रात्रि दौराने चैकिंग को ग्राम ढंडीयानवाला से अभियुक्त छजमल उर्फ छज्जू को अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए हिरासत में लिया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना श्यामपुर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
रात्रि दो व्यक्तियों के आपस में गाली-गलौच कर झगडा करने और मारपीट पर उतारू होने की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दोनों व्यक्तियो को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों के लगातार उग्र होने पर दोनों अभियुक्तों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत हिरासत में लिया गया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।