हरिद्वार।
देर शाम उत्तराखण्ड शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के सम्बन्ध में जारी नवीनतम तैनाती सूची के तहत जनपद हरिद्वार में बतौर एस.एस.पी. जिम्मेदारी सम्हाल रहे आई.पी.एस. अजय सिंह को एस.एस.पी. देहरादून एवं एसपी क्राइम/ट्रैफिक I.P.S. रेखा यादव को एस.पी. चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।
जनपद हरिद्वार में लगातार क्राइम के विरुद्ध सख्त रुख इख्तियार कर सुखी एवं समृद्ध समाज के निर्माण हेतु प्रयासरत ऑफिसर्स के नई तैनाती में रवाना होने से पूर्व पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद के पूरे जनपद से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण सम्मिलित हुए।
विदाई कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा साथ काम करने के दौरन के अपने अनुभव साझा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए श्री अजय सिंह व श्रीमती रेखा यादव के साथ पुनः काम करने की ईच्छा जताई।
श्री अजय सिंह द्वारा इस दौरान सहयोग के लिए सभी साथियों का आभार जताते हुए जनपद हरिद्वार में अपने कार्यकाल को यादगार बताया। श्रीमती रेखा यादव द्वारा भी नवीन तैनाती पर रवाना होने से पूर्व जनपद हरिद्वार में मिले अनुभव को बेशकिमती बताते हुए सभी का आभार प्रकट किया।