थाना सिडकुल
जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.01.2024 को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को 1- हिमांशु पुत्र रमेश को चौहान मार्केट बिजली घर के पास से 01 अदद नाजायज चाकू के साथ तथा 2- साकिब पुत्र गफ्फूर को आर0ओ0 प्लान्ट के सामने वाली गली महादेवपुरम के पास के पास से 01 अदद नाजायज चाकू के साथ पकड़ा गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिड़कुल पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
नाम पता अभियुक्त
1-हिमांशु पुत्र रमेश निवासी ग्राम रेहरा तहसील हसनपुर थाना रेहरा जिला अमरोहा उ0प्र0।
2-साकिब पुत्र गफ्फूर निवासी ग्राम सलेमपुर सरकारी स्कूल के पास थाना रानीपुर।
बरामदगी
02 अदद नाजायज चाकू
2️⃣मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 01 वारंटी आया पुलिस की गिरफ्त में
जनपद में वारंटी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.01.2024 को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा वारण्टी रिजवान पुत्र मीरहसन सम्बन्धित वाद सं0- 755/2023 को थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
नाम पता अभियुक्त
रिजवान पुत्र मीरहसन निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार।