पीठ बाजार से बाइक चोरी का पुलिस टीम ने किया खुलासा, 03 बाईक चोर दबोचे

थाना बहादराबाद

 

दिनांक 11.02.24 को वादी मोनू कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 अशोक वाटिका वाली गली सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मो0सा0 सुपर स्पेन्डर नं0- UK 12 BC 9658 को पीठ बाजार से चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मु0अ0सं0- 45/24 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभियोग के अनावरण के लिये गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12.02.24 को शमशान घाट रोड उक्त चोरी मोटर साइकिल सहित 03 संदिग्ध को दबोचा। मो0सा0 को बेचने के फिराक मे घुम रहे आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पकड़े गए संदिग्ध-
1- साजिद उर्फ माजिद पुत्र अयूब उर्फ भूरा निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार
2- सोएब पुत्र निसार निवासी इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार
3- दानिश पुत्र दिलशाद निवासी ड्रीमलेंड कालोनी बहादराबाद हरिद्वार

बरामद माल-
एक मोटर साइकिल सुपर स्पेन्डर

पुलिस टीम-
1 -अ0उ0नि0 तरुण सिंह
2 – कानि0 विरेन्द्र चौहान
3- कानि0 नितुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *