हरिद्वार: देव संस्कृति विवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि नवसंवत्सर से प्रारंभ होने वाला भूमि सुपोषण कार्य भारत के भविष्य जागरण से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि चैत्र माह में भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया। चैत्र मास के पहले दिन को निर्माण के शुभारंभ के लिए उत्तम माना। यह बातें उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कही।
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के मार्गदर्शन में अखिल विश्व गायत्री परिवार देश भर के प्रमुख संस्थानों के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्तर पर भूमि सुपोषण अभियान का चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन एक विशेष अभियान का शुभारंभ कर रहा है। अभियान के अंतर्गत भूमि पूजन, भूमि सुपोषण करने वाले का सम्मान, भूमि सुपोषण प्रयोगों के प्रशिक्षण, संगोष्ठी, कार्यशालाएं, जागरूकता शिविर, प्रदर्शनी आदि आयोजित की जाएंगी।